।। तितली परी तितली परी।।
तितली परी तितली परी
तितली परी तितली परी,
तितली परी तुम कैसी हो ।
बहुत दिनों के बाद मिली हो ,
किस बगिया में रहती हो ।
हवा में रहके हवा हवाई ,
हवा के संग ही बहती हो।
यहाँ वहाँ सारा दिन उड़ती
रात कहाँ तुम सोती हो ।
क्या तुम भी मेरी तरह ,
भूख लगे तो रोती हो।।
खाना खाने से पहले क्या ,
तुम भी हाथ धोती हो।।
Thanks for reading 📝
Ashok
Kumar✍
Post a Comment