।। ठहरो -ठहरो तितली परी ।।
ठहरो -ठहरो तितली परी ,
मैं तुमसे एक बात कहूँ ।
दिल करता है मेरा मैं ,
सारा दिन तेरे साथ रहूँ।
जब होगी तुम हवा हवा में ,
मैं तेरे पीछे दौड़रूँगी।
जब बैठेगी फूल पर जाके ,
तब मैं तुमको छू लूँगी।
तुम्हें अकेली डर नहीं लगता,
यहाँ वहाँ किसी झाड़ी में।
मैं भी खेलूँगी तेरे संग,
तुम आना मेरी फुलवारी में ।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment