कविता
।। मैं उड़ना चाहती हूँ ।।
मम्मी मैं उड़ना चाहती हूँ ,
मझे चिड़ियाँ बना दो न ।
कहीं से छोटी चिड़ियाँ जैसी ,
ला के पर मुझे लगा दो न ।
ढेर सारी चिरैंयाँ को ,
सहेली मेरी बना दो न।
मैं फिरूँगी डाली-डाली ,
आँगन में पेड़़ लगा दो न।
चिड़ियों के संग चहचाएंगें ,
उछल - कूद कर खेलेंगें ।
भूख लगी तो खाने को ,
चोंच में दाना भर लेंगे ।
Thanks for reading📝
Ashok kumar✍प
No comments:
Post a Comment