चिड़िया बहुत दिनों के,
बाद मेरे घर
आई हो।
मुँह में दना ताे ठीक है,
पर इतनी क्यों घबराई हो।
क्या अपने बच्चों के लिए ,
ये दाना खेत से लाई हो।
देख के कौवा पीछे परा है,
तुम इसी लिए घबराई हो ।
क्या तुम मेरे घर अपनी ,
जान बचाने आई
हो ।
मैं सोचा शायद मेरे घर,
तुम रहने को
आई हो।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment