कविता
।। तितली मतवाली ।।
तू है तितली मतवाली,
फिरती है डाली डाली।
कितना सुन्दर है पर तेरा ,
कई रंग बिरंगों वाली ।
सारा दिन उड़ती फिरती है,
फूलों की क्यारी -क्यारी ।
जिस फूल पर तुम बैठे,
सुन्दर लगती है डाली-डाली ।
तेरे रंग बिरंगी पर को देख ,
दिल बहलाएं सारे माली ।
तू न जिस दिन दिखे तो ,
बाग लगता है खाली-खाली।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment