Breaking

Saturday, March 7, 2020

।। ऐसी दादी सबको मिले।।

।।  ऐसी दादी सबको मिले।।











मैं दादी की अकेली पोती ।
दादी मुझे इतना प्यार करती।।
सुबह सुबह स्कूल के लिए। 
दादी ही मुझे तैयार करती।।

    बालों में कंघी जब करती ।
    बातों से खूब हंसाती है ।।
    गर्म दूध परोंठी अपने ।
    हाथों से खिलाती है ।।

अपने कंधे पर दादी ।
बैग को लटका आती है।।
मेरे साथ साथ में दादी।
कुछ दूर चल कर जाती है।।

    मैं दादी की अकेली पोती ।
    दादी मुझे इतना प्यार करती।।
    कब वापस आए स्कूल से।।
    दादी मेरा इंतजार करती रहती ।।
    Thanks for reading 📝
                  Ashok Kumar ✍


 

No comments:

Post a Comment