पेड़ लगाओ वर्षा लाओ
।। धरती पर जीवन बचाओ ।।
पेड़ लगाओ अपने आस पास ।
तब मिलेगा वायु साफ-साफ ।।
कोई अज्ञानी मानव अगर ।
काटे तो पेड़ न काटने दो ।।
पेड़ के तन शाखाओं को ।
न खंडित न बंटने दो ।।
हर प्राणि को प्राण मिलेगा ।
प्राण वायु और छाँव मिलेगा ।।
पर्यावरण में सोचो कितना ।
पेड़ों की भागीदारी है ।।
है इनसे मानव जीवन ।
और धरती पर हरियाली है ।।
होगी धरती पर हरियाली ।
तभी तो बादल बरसेंगे ।।
तब न कोई भी मानव ।
पानी के लिए कहीं तरसेंगे ।।
पर्यावरण दिवस को समर्पित
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar
Beautiful.
ReplyDelete