मम्मी मेरी बहुत सोती है ।
सो कर उठती फिर सोती है ।।
इधर -उधर सारे घर में ।
मम्मी मेरी बहुत सोती है ।
इन्हें भी पढ़िये :-
कहती है इसे बंद करो ।।
मुझे और अभी सोना है ।
ऐसे न मुझे तंग करो ।।
मम्मी मेरी बहुत सोती है ।
सो कर उठती फिर सोती है ।।
सारा दिन सोई रहती है ।
बैठे- बैठे भी सोती है ।।
नहा धो के हो के तैयार ।
सोची थी कहीं जाने को ।।
बोली मुझे नींद आ गई ।
चली गई वो सोने को ।।
मम्मी मेरी बहुत सोती है ।
सो कर उठती फिर सोती है ।।
सारा दिन सोई रहती है ।
बैठे -बैठे भी सोती है ।।
मैंने कहा ज्यादा सोने से ।।
मोटापा बहुत बढ़ जाता है ।।
इन्सुलिन बिगड़ता है ।
शूगर लेवल चढ़ जाता है ।।
मम्मी मेरी बहुत सोती है ।
सो कर उठती फिर सोती है ।।
सारा दिन सोई रहती है ।
बैठ-बैठे भी सोती है ।।
इन्हें भी पढ़िये :
सारा दिन सोई रहती है ।
समर्पित माँ दिवस को ,
माँ को हंसाने के लिए ।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar
Wowwwwww....
ReplyDeleteEveryone should recite reading their mother
ReplyDelete