हास्य व्यंग्य
।। शहर का विकास ।।
⛈⛈⛈⛈⛈⛈⛈
.
कैसा विकास शहर का।
या नेता ने अपना घर भर लिया ।।
दो घंटे की बारिश में सारे ।
शहर में पानी भर गया ।।
लूट का नाम दे इसे या ।
नाम दे कंजूसी का ।।
इस शहर का ये हाल है ।
क्या होगा सर्माट सीटी का ।।
सड़क ऊँचा किया और ।
नाला को नीचे कर गया ।।
नाला भर कर लोगों के ।
घर-घर में पानी भर गया।।
कोई प्रशंसा नेता की ।
कोई निन्दा कर रहा है ।।
लोग अपने-अपने घर में ।
देखा मछली पकड़ रहा है ।।
कंकरीट और अलकत्रा का ।
सड़क पर आवरण चढ़ा दिया ।।
बस दो घंटे का बारिश ने ।
अपने संग सड़क बहा लिया ।।
कैसा विकास हुआ शहर का ।
या नेता ने जी घर भर गया ।।
दो घंटा के बारिश में ।
शहर में पानी भर गया ।।
शहर में पानी भर गया ।।
Thanks for reading 📝
Ashok kumar
Beautiful kavita
ReplyDelete