योग दिवस पर विशेष
।। करो योग रहो निरोग ।।
रोज करो तुम योगा योग ।
स्वस्थ और लम्बी आयु भोग ।।
जिसने भी किया योगा योग ।
वो जीवन भर रहा निरोग ।।
खान पान का रखना ध्यान ।
योग गुरु से लेना ज्ञान।।
खुद करो औरों को करवाओ ।
आस पास से रोग भगाओ ।।
योग से तुम अपना खुद और ।
औरों का जीवन तार दो ।।
अपने शरीर के रक्त कणो को ।
स्वच्छ वायु का रफतार दो ।।
योग से रोज शुरु करो ।
तुम अपने दिनचर्या को ।।
रुकने न दो कभी कहीं पर ।
तुम अपने जीवन पहिया को ।।
अपने जीवन पहिया को ।।
योग दिवस को समर्पित
खूब हंसों ,
स्वस्थ रहो,
जय योगा.
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar
No comments:
Post a Comment