हास्य व्यंग्य
।। विद्यार्थी मास्टर जी से ।।
विद्यार्थी...
📓.
📕.
हिस्ट्री जियोग्राफी बेवफा ।
रात में पढ़ो दिन में सफा ।।
स्कूल में मास्टर का खौफ ।
और घर में माँ बाप खफा ।।
जब से रात में सपना देखा ।
तब से रात में जाग रहा था ।।
सपने में मैं मास्टर जी से ।
गिलास में नम्बर माँग रहा था ।।.
Out of Syllabus होते हुए भी ।
मैंने सारा पेपर ठीक से किया है ।।
बालटी भरके मैंने लिखा था ।.
चम्चा भरके नम्बर दिया है ।।
मास्टर जी ...
तुमसे नालायक बच्चा भी पास हुआ ।
रोज आते थे स्कूल पढ़ने के लिए ।।
मैंने चमचा में नम्बर दिया है ।
उसमें डूब के मरने के लिए ।।
डूब के मरने के लिए ।।
Thanks for reading. 📝
Ashok Kumar
मेरी बात से सहमत हो तो
FOLLOW SHARE COMMENT
करना न भूले।
No comments:
Post a Comment