ये थैला
।। प्लास्टिक का ।।
ये प्लास्टिक का थैला ।
पूरे देश को किया है मैला ।।
कोई तो इसे रोकने की ।
पहल करो पहला पहला ।।
हम खुद ही ले संकल्प ।
हमरा पहल ही पहला हो ।।
एक जेब में मोबाइल ।
और दूसरे में एक थैला हो ।।
मोबाइल लेकर चलने की ।
हमने रखा है आदत पाल के ।।
कपड़े का थैला लेकर चलने की ।
ये आदत हम सब डाल ले ।।
ये प्लास्टिक का थैला ।
पूरा देश को किया है मैला ।।
कोई तो इसे रोकने की ।
पहल करो पहला पहला ।।
पहल करो पहला पहला ।।
Thanks for reading. 📝
Ashok Kumar
मेरी बात से सहमत हो तो
FOLLOW SHARE
COMMENT
करना न भूले।
No comments:
Post a Comment