कविता
।। ऐसे स्वच्छ होगा भारत ।।
खुद भी स्वच्छ रहें और ।
हम बदले अपनी आदत को ।।
आओ हम सब मिलकर ।
स्वच्छ बनाए अपने भारत को ।।
न फेकें कचड़ा इधर -उधर ।
न गंदगी कहीं करेंगे ।।
हम सब अपनी आदत के ।
खुद चौकीदार बनेंगे ।।
न खुले में शौच करें ।
स्वच्छ रहेगा प्राण बायु ।।
किसी घर में न रोगी होंगे ।
सब जियेगा लम्बी आयु ।।
खुद भी स्वच्छ रहें और ।
हम बदलें अपनी आदत को ।।
आओ हम सब मिलकर ।
स्वच्छ बनाए अपने भारत को ।।
स्वच्छ बनाए अपने भारत को ।।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar
मेरी बात से सहमत हो तो
No comments:
Post a Comment