नासा कितना प्यासा है ।
उसका वर्षो से प्रयास रहा है ।।
कभी चाँद कभी मंगल पर ।।
वो पानी तलाश रहा है ।।
व्योजर 1 ने नासा का ।
जिज्ञासा कम किया है ।।
वहीं पर व्योजर 2 कितने ।
जिज्ञासा को जन्म दिया है ।।
नासा का वैज्ञानिक देख
।
हैरान और सोच रहा था ।।
एक UFO सूरज से 3 दिन तक ।
जब ऊर्जा सोख रहा था ।।
अब तक न कुछ भी हाथ लगा ।
वर्षो से पीछे उसके भागे है ।।
लगता UFO का Technology ।
हम धरती से कई गुणा आगे है ।।
हम धरती से कई गुणा आगे है.
Thanks for reading📝
Ashok Kumar.
No comments:
Post a Comment