क्यों कहें बेटी को बेटा ।
बेटी क्या किसी से कम है ।।
मेरी माँ भी कभी बेटी थी ।
उनसे ही जन्मे हम है ।।
बेटी को बेटा समझते हैं ।
हम ऐसे क्यों सोच रहे हैं ।।
क्यों अपनी बेटी में हम ।
बेटा को खोज रहे हैं ।।
सात समुंदर पार तिरंगा ।
कांधे पर लिए लहराई है ।।
दौड़ में भागे सबसे आगे ।
मैडल जीत के आई है ।।
क्यों कहें बेटी को बेटा ।
बेटी क्या किसी से कम है ।।
न रोना कभी बेटा के लिए ।
देखो बेटी में कितना दम है ।।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar
No comments:
Post a Comment