तितली तेरे जैसी मैं भी हूँ ,
एक बार मुझे भी देखो न ।
कहीं से अपने जैसा ही पर ,
तुम ला के मुझे लागा दो न ।
जहाँ भी जाती हो जिधर ,
मुझे अपने संग में ले लो न ।
तेरे संग वन -वन मैं भी फिरूँ ,
मुझे भी उड़ना सीखा दो न ।
मैं भी तेरे साथ उड़ना चाहूँ ,
अपनी हमजोली बनालो न ।
हम दोनों रहेगें साथ-साथ ,
मुझे अपनी सहेली बना लो न
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar✍
No comments:
Post a Comment