#
कोई कहता है, मेरा दिल पागल हो गया,
दिल तेरा पागल हुआ है,
मगर पागलखाने तू जाएगा ।
# कोई कहता है, मेरा दिल उदास हो गया ,
तेरा दिल उदास हो गया,
तेरी मर्जी के बिना तो नहीं हुआ होगा।
#
कोई कहता है, मैं दिल से परेशान हूं,
अगर दिल से परेशान हैं,
उसको छूट भी तो तुम ने ही दिया है ।
#
कोई कहता है, मेरा दिल बहुत बड़ा है,
अगर दिल बड़ा है,
तो तुम तंग में क्यों रहता है ।
#
कोई कहता है, मैंने तुम्हें दिल दे दिया,
दिल ही क्यों दिया,
आंख ,लीवर ,फेफड़ा ,क्यों नहीं दिया ।
# कोई कहता है, यह काम दिल से किया एस है
यह काम दिल से किया है,
बाकी शरीर से क्या कर रहा था ।
# कोई कहता है ,मेरा दिल बेईमान हो गया,
तेरा दिल बेईमान हो गया,
फिर तो तू भी ईमानदार नहीं है ।
# कोई कहता है, काम दिल से करना,
दिल से क्यों करेगा,
क्या बाकी शरीर काम नहीं करता है।
# कोई कहता है, तुम दिल का बहुत अच्छा है
दिल का अच्छा है तो,
बाकी शरीर क्या रद्दी है ।
# कोई कहता है, मेरा दिल जल गया,
तेरा दिल जल गया,
तो पहले तू ही जला होगा ।
# कोई कहता
है, तुम दिल का सुंदर है,
अगर दिल का सुंदर है,
तोबाकी
शरीर से बदसूरत है।
# कोई कहता है ,मेरा दिल भर गया है,
अगर तेरा दिल भर गया,
तुमने चाहा तभी भरा है।
# कोई कहता है, मेरा दिल खाली खाली लगता है,
दिल खाली खाली लगता है,
क्या दिल को धर्मशाला बना कर रखा था ।
# कोई कहता है, उसको देख कर मेरा दिल जलता है,
अगर तेरा दिल जलता है,
आग भी तो तुमने ही लगाया है ।
# कोई कहता है, मैंने दिल से दिल मिला लिया ,
तूने तो मिला लिया है,
तो उसको गोला कैसे होगा।
# कोई कहता है ,मेरा दिल सुना सुना लगता है,
तेरा दिल सूना सूना लगता है,
तो बाकी के दिल में क्या आबादी बसा।
# कोई कहता है , इस दिल को कैसे समझाऊं,
तो तुम खुद ही समझ ले,
फिर दिल भी समझ जाएगा।
# कोई कहता है, वह दिल जला है,
वो अगर दिल जला है,
मगर सेहत से तो नहीं लगता ।
# कोई कहता है ,दिल में कुछ कुछ होता है,
सिर्फ दिल में ही,
क्यों गुर्दा फेफड़ा लिवर काम नहीं करता
है।
# कोई कहता है ,मेरे दिल में आकर रहो ,
सिर्फ दिल में ही क्यों,
बाकी जगह रहने लायक नहीं है ।
# कोई कहता है , तेरा दिल का अच्छा है,
दिल ही अच्छा है,
तो क्या बाकी शरीर कबार हो चुका है।
# कोई कहता है ,मेरा दिल बहुत धड़कता है
दिल ही धड़कता है,
बाकी
शरीर को लकवा हो गया है।
# कोई कहता है, तुम्हें देखता हूं तो मेरा दिल जलने लगता है,
दिल जलने लगता है,
तो पानी साथ में क्यों नहीं रखता है
# कोई कहता है, वह मेरा दिल जलाती है,
दिल जलाती है इसलिए ,
कि सिलेंडर से सस्ता पड़ता है।
# कोई कहता है , मेरा दिल साफ हो गया,
दिल साफ हो गया,
क्या बाकी चीजों में गंदगी भरा हुआ है।
# कोई कहता है, दिल को साफ रखो,
सिर्फ दिल को ही साफ रखो,
बाकी चीजों में कीड़े लगने दो।
# कोई
कहता है ,मेरा दिल रोता है,
दिल रोता है,
पर आंसू तो तेरी आंख से निकलता है।
# कोई
कहता है , तेरा दिल साफ है,
दिल साफ है,
तो क्या फेफड़ा ,लीवर, गुर्दे में ,कीचड़
भरा है
# कोई
कहता है, मेरा दिल बीमार हो गया है ,
दिल तेरा बीमार है ,
मगर दवाई तू खाएगा।
# कोई
कहता है, मेरा दिल चोरी हो गया,
दिल तेरा चोरी हुआ है,
तो इसमें तेरा ही हाथ होगा।
# कोई
कहता है, मेरा दिल चुराके ले गई,
दिल चुराके ले गई,
उसने भी तो जबरदस्ती नहीं किया होगा ।
# कोई कहता है,
मेरा दिल टूट गया,
तेरा
दिल टूट गया,
तो इसे किनारे पर क्यों रखा था।।
# माँ तू भगवान के हाथों की ।
दुर्लभ रचना है।।
तेरे बिना संसार का रचना।
तो बस एक सपना
# हिस्ट्री जियोग्राफी बेवफा ।
रात में पढ़ो दिन में सफा ।।
स्कूल में मास्टर का खौफ ।
और घर में माँ बाप खफा ।।# बिटिया
माँ तुम क्यों रो रही हो ।
क्या दुखी हो किसी बात पर ।
मैं नन्ही मेरा हाथ भी नन्हा ।
पहुँचता नहीं है तेरे आँख तक ।।
पहुँचता नहीं है तेरे आँख तक ।।
बिटिया
तुम देना उँगली अपनी ।
मैं खुद खड़ी हो लूँगी ।।
चलना सिखूँगी जिस दिन ।
किसी पर बोझ नहीं बनूँगी ।।
No comments:
Post a Comment