।। हारे तो E V M खराब है ।।


।। हारे तो E V M खराब है ।

 






जीते तो हम ही हम, अब हैं,

हारे तो E V M खराब है ।

लोकतंत्र के लिए,
खून बढ़ाने की बात करते हैं।

लोकतंत्र तो उसकी भी है,
जिसने मोदी को वोट दिया।

जनता ने तो सिर्फ जवाब दिया है,
मतदान के माध्यम से।

विपक्ष ने मांगा
सर्जरी कल स्ट्राइक का सबूत
मोदी से,
उसका जवाब जनता ने ,
2019 के चुनाव में दे दिया ।

विपक्ष ने मांगा ,
बालाकोट का सुबूत मोदी से,
उसका जवाब जनता ने ,
2019 के चुनाव में दे दिया ।


विपक्ष ने पूछा मोदी से,
बालाकोट में 300 उग्रवादी मारे
 या 300, पेड़ उखारे,
जनता ने उसका भी जवाब,
2019 के चुनाव में दे दिया।
विपक्ष का राजनीतिक पेड़ ,
 जड़ से उखाड़ दिया।

विपक्ष ने मांगा मोदी से,
राफल पर जवाब,
जनता ने उसका जवाब
2019 के चुनाव में दे दिया,

जब विपक्ष मोदी को,
गाली दे रहा था
जनता चुपचाप सब सुन रहा था,
वो गाली तो जनता को भी दिया जा रहा था,
क्योंकि वही जनता 2014 में
मोदी को वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया था
वही जनता 2019 में भी वोट देकर
मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया है

हिंदुस्तान में ऐसा पहली बार हुआ है
विपक्ष ने जितने सवाल किए प्रधानमंत्री से
वो सभी सवालों का जवाब जनता ने दिया है

 विपक्ष को यह समझ लेना चाहिए की
 E V M का मतलब होता है
 एवरी बोट फॉर मोदी ।

तो बताएं यहां पर कहां E V M खराबी है
              Thanks for reading 📝
                      Ashok Kumar

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.