पी एम
को गाली बार-बार
पी एम की गरिमा तार-तार
क्यों
इस बार सभी दलों का,
बानी व्यवहार बिगड़
गया है।
डर है अपनी नाकामी का,
इसे जनता समझ गया है।
इन्हें भी पढ़िये :-
कहीं ऐसा तो नहीं कि,
सभी मोदी से डर गया
है।
कोई कह रहा दुर्योधन,
कोई कह रहा चोर है।
आज सभी दल में पीएम
को,
गाली देने का होर है।
घूंट घूंट पीकर गाली,
जुटा है चुनाव प्रचार में।
कहीं और ऐसा पी एम,
नहीं मिलेगा संसार में।
चाहे सब जितना जोर लगा ले,
जाएगा सब बेकार में।
सब दल ने सुना ,हर
दल के सभा में
नारा लगाते मोदी मोदी
को।
फिर सभी दल मिलकर भी,
नहीं हरा सकता है मोदी को।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar✍
No comments:
Post a Comment