।। कलंक लीची के माथे घर दिया।।
इन नेताओं ने तो देखो,
हद किया हद किया हद किया।
अपने कलंक का टीका,
लीची के माथे घस दिया।
हॉस्पिटल है या ये है,
बच्चों का मौत का आरत।
है 14वीं सदी का व्यवस्था,
कहता 21वीं सदी का भारत है।
यह बच्चे लीची का नहीं,
नेता के सभी शिकार हैं।
कुपोषण के कारण मरे ,
कहता आधुनिक बिहार है।
Thanks
for reading 📝
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment