।।ममता का छमता उड़ गया।।
ममता का छमता उड़ गया,
मोदी मोदी के आंधी में।
अब तो वो बात भी
नहीं,
रहा गया राहुल गांधी में।
बेचैन हो
गई है ममता,
क्या करें इस हाल में।
अब मोदी का
विकास ब्यार,
बहने लगा
बंगाल में ।
ममता ऐसे छेड़ने लगी है ,
देखो तो राम नाम से ।
जैसे कि सांड चिड़ता है,
देखकर कपड़ा लाल
से ।
रोज का मारा
मारी यहां,
कभी इसके,उसके
साथ में।
अब लगता शायद
नहीं रहा,
बंगाल ममता
के हाथ में।
Thanks for reading📝
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment