।। अमेरिका के व्हाइट हाउस में पानी।।
दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश के
सबसे ताकतवर आदमी,
अमेरिका के वाइट हाउस
यानी अमेरिका के राष्ट्रपति के
निवास में पानी भर गया ।
कुछ लाइनों में अमेरिका
बस कुछ घंटों की बारिश ने,
काम इतना बड़ा कर गया।
जो देश डराता है सबको ,
वो खुद पानी से डर गया।
बारिश ने गिरा कर
बता दिया,
कितना मजबूती दीवार
में है।
सब देशों का विकास,
प्रगति,
मानसून के रडार
में है ।
सब कुछ बहा कर ले गया,
देखो पानी अपने धार में।
हथियार धरा का धरा ही,
रह गया शास्त्र गार
में ।
ज्यादा से ज्यादा
उस पर,
आपातकाल बैठक बुला
सकता ।
दुश्मन दिखता है
पर उस पर,
हथियार भी नहीं चला
सकता ।
Thanks for
reading📝
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment