।। अमेरिका के व्हाइट हाउस में पानी।।
।। अमेरिका के व्हाइट हाउस में पानी।।

दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश के
सबसे ताकतवर आदमी,
अमेरिका के वाइट हाउस
यानी अमेरिका के राष्ट्रपति के
निवास में पानी भर गया ।
कुछ लाइनों में अमेरिका
बस कुछ घंटों की बारिश ने,
काम इतना बड़ा कर गया।
जो देश डराता है सबको ,
वो खुद पानी से डर गया।
बारिश ने गिरा कर
बता दिया,
कितना मजबूती दीवार
में है।
सब देशों का विकास,
प्रगति,
मानसून के रडार
में है ।
सब कुछ बहा कर ले गया,
देखो पानी अपने धार में।
हथियार धरा का धरा ही,
रह गया शास्त्र गार
में ।
ज्यादा से ज्यादा
उस पर,
आपातकाल बैठक बुला
सकता ।
दुश्मन दिखता है
पर उस पर,
हथियार भी नहीं चला
सकता ।
Thanks for
reading📝
Ashok Kumar ✍
Post a Comment