।। इंटरनेट बंद होने से।।
बंद इंटरनेट सेवा का टेंशन।
हम सबको ऐसे सता रहे हैं।।
हाथों में मोबाइल पकड़ कर।
सब मातम मना रहे हैं ।।
मन भी नहीं लगता अपना।
अब किसी भी चीज में।।
फाइल भी नहीं खुलता है।
2G नेट की स्पीड में ।।
हर महीना रिचार्ज में।
इतना पैसा लगाता हूं।।
गूगल भी नहीं खुलता ।
सर्च नहीं कर पाता हूं।।
मोबाइल निकाल कर बार-बार।
अपने हाथ में ले लेते हैं।।
स्क्रीन ऑन करके देख कर।
जेब में फिर रख लेते हैं।।
Thanks for reading📝
Ashok kumar✍
बंद इंटरनेट सेवा का टेंशन।
हम सबको ऐसे सता रहे हैं।।
हाथों में मोबाइल पकड़ कर।
सब मातम मना रहे हैं ।।
मन भी नहीं लगता अपना।
अब किसी भी चीज में।।
फाइल भी नहीं खुलता है।
2G नेट की स्पीड में ।।
हर महीना रिचार्ज में।
इतना पैसा लगाता हूं।।
गूगल भी नहीं खुलता ।
सर्च नहीं कर पाता हूं।।
मोबाइल निकाल कर बार-बार।
अपने हाथ में ले लेते हैं।।
स्क्रीन ऑन करके देख कर।
जेब में फिर रख लेते हैं।।
Thanks for reading📝
Ashok kumar✍
No comments:
Post a Comment