।। पढ़ाई और इंटरनेट।।
दिल नहीं लगता पढ़ाई में ।
जब से इंटरनेट बंद हुआ।।
धीरे-धीरे सिलेबस का ।
तैयारी भी मंद हुआ।।
एक तो इंटरनेट का गम ।
ऊपर से पेपर के दिन कम है।
फेल कहीं ना हो जाऊं ।
दिन-रात सताता गम है।।
व्हाट्सएप पर कभी कभी ।
मैसेज भी कर लेते थे ।।
फेसबुक खोले मोबाइल पर ।
गर्दन लटकाए रहते थे ।।
खोल कर बैठ जाते थे ।
किसी ना किसी बहाने से ।।
दिल भी अपना वहलाते थे ।
यूट्यूब पर गाने से ।।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar ✍
दिल नहीं लगता पढ़ाई में ।
जब से इंटरनेट बंद हुआ।।
धीरे-धीरे सिलेबस का ।
तैयारी भी मंद हुआ।।
एक तो इंटरनेट का गम ।
ऊपर से पेपर के दिन कम है।
फेल कहीं ना हो जाऊं ।
दिन-रात सताता गम है।।
व्हाट्सएप पर कभी कभी ।
मैसेज भी कर लेते थे ।।
फेसबुक खोले मोबाइल पर ।
गर्दन लटकाए रहते थे ।।
खोल कर बैठ जाते थे ।
किसी ना किसी बहाने से ।।
दिल भी अपना वहलाते थे ।
यूट्यूब पर गाने से ।।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment