कोरोना से बचने के लिए,
हम सब कुछ ऐसा कर ले।।
अपनी जरूरत कम करके,
खुद को घर में बंद कर ले।।
ना हाथ मिलाए किसी से,
ना पास जाके बात करें।।
अगर जरूरी है मिलना तो,
वीडियो कॉलपर मुलाकात करें।।
कोरोना से खुदको बचाने का,
एक साधन अपने पास हो।।
अगर निकलना परे भी घर से,
तो नाक और मुंह पर मास्को हो।।
खुद भी पालन करो इसका,
दूसरों को भी यही सलाह दो।।
अगर पास बुलाए कोई तो,
तुम दूर से हाथ हिला दो।।
पालन करें इसका।
हमारी और भी कविताएं हैं पढ़ें ।
कोरोना, दादी माँ, माँ ,चिडैयाँ,
तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
पेड़, मानसून,गौरैया
Thanks for reading📄
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment