।। भगा दिया चाइना कोरोना को।।
पहले चाइना से टकराया,
खूब डराया चाइना को ।।
शहर कई सुनसान किया ,
अब भगा दिया कोरोना को।।
चाइना से भागा करोना तो,
इटली में टांग पसार दिया है ।।
एक-एक दिन में तीन तीन सो,
इंसानों को मार दिया है ।।
ईरान में भी मौत का,
गिनती बढ़ा रहा है ।।
इंग्लैंड ,फ्रांस को अपना ,
अब ताकत दिखा रहा है।।
अमेरिका भी डरा हुआ है ,
स्पेन भी अब घबराया है।।
जर्मन रूस में अफरा-तफरी ,
पाकिस्तान में अभी आया है।।
यही समाचार आ रहा है ,
दुनिया के कोना कोना से।।
सब देशों में हाहाकार ,
मचा हुआ है कोरोना से।।
कोरोना से खुद को बचाएं।
हमारी और भी कविताएं हैं पढ़ें ।
कोरोना, दादी माँ, माँ ,चिडैयाँ,
तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
पेड़, मानसून,गौरैया
Thanks for reading📄
Ashok Kumar ✍
पहले चाइना से टकराया,
खूब डराया चाइना को ।।
शहर कई सुनसान किया ,
अब भगा दिया कोरोना को।।
चाइना से भागा करोना तो,
इटली में टांग पसार दिया है ।।
एक-एक दिन में तीन तीन सो,
इंसानों को मार दिया है ।।
ईरान में भी मौत का,
गिनती बढ़ा रहा है ।।
इंग्लैंड ,फ्रांस को अपना ,
अब ताकत दिखा रहा है।।
अमेरिका भी डरा हुआ है ,
स्पेन भी अब घबराया है।।
जर्मन रूस में अफरा-तफरी ,
पाकिस्तान में अभी आया है।।
यही समाचार आ रहा है ,
दुनिया के कोना कोना से।।
सब देशों में हाहाकार ,
मचा हुआ है कोरोना से।।
कोरोना से खुद को बचाएं।
हमारी और भी कविताएं हैं पढ़ें ।
कोरोना, दादी माँ, माँ ,चिडैयाँ,
तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
पेड़, मानसून,गौरैया
Thanks for reading📄
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment