।। कोरोना को हल्के में मत लेना।।
ये ऐसी बीमारी है करोना,
जिसका दवा किसीके पास नहीं।।
लोग समझता है सर्दी जुकाम ,
है और कोई खास नहीं।।
कोरोना को हल्के में मत लेना,
ये बहुत भारी पड़ सकता है।।
एक को क्या ये कोरोना तो ,
सारा घर खाली कर सकता है।।
टीवी पर देखो क्या हाल किया,
इटली ,जर्मन ,और ईरान का।।
हर देश में अपना खाता करोना,
खोल रहा है शमशान का।।
मान लो मोदी जी का कहना,
घर में ही रहना उचित है ।।
कोरोना से ठीक की नही गारंटी,
तो समझलो मरना निश्चित है ।।
हमारी और भी कविताएं हैं पढ़ें ।
कोरोना, दादी माँ, माँ ,चिडैयाँ,
तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
पेड़, मानसून,गौरैया
Thanks for reading 📄
Ashok Kumar ✍
ये ऐसी बीमारी है करोना,
जिसका दवा किसीके पास नहीं।।
लोग समझता है सर्दी जुकाम ,
है और कोई खास नहीं।।
कोरोना को हल्के में मत लेना,
ये बहुत भारी पड़ सकता है।।
एक को क्या ये कोरोना तो ,
सारा घर खाली कर सकता है।।
टीवी पर देखो क्या हाल किया,
इटली ,जर्मन ,और ईरान का।।
हर देश में अपना खाता करोना,
खोल रहा है शमशान का।।
मान लो मोदी जी का कहना,
घर में ही रहना उचित है ।।
कोरोना से ठीक की नही गारंटी,
तो समझलो मरना निश्चित है ।।
हमारी और भी कविताएं हैं पढ़ें ।
कोरोना, दादी माँ, माँ ,चिडैयाँ,
तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
पेड़, मानसून,गौरैया
Thanks for reading 📄
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment