।। कोरोना का ये हाल चाइना में।।
ये खबर चाइना से निकलकर,
अब जल्द ही आने वाला है।।
जल्दी ही कोरोना चाइना से ,
चाइना छोड़के भागने वाला।।
कितनों के सर पर पट्टी,
दर्द से सब तड़प रहा है।।
सुनसान वुहान शहर में,
कोरोना भूखा भटक रहा है।।
कुछ मरे कुछ तड़प रहे हैं ,
चाइना के सूने रोड पर।।
कुछको बोरिया बिस्तर के संग,
देखा गया एयरपोर्ट पर।।
घायल तड़प रहा करोना,
बोला है इंटरव्यू में।।
अब चाइना में करोना,
खुद लेटा है I C U में।।
Thanks for reading📄
Ashok Kumar✍
हमारी और भी कविताएं हैं पढ़ें ।
कोरोना, दादी माँ, माँ ,चिडैयाँ,
तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
पेड़, मानसून,गौरैया
ये खबर चाइना से निकलकर,
अब जल्द ही आने वाला है।।
जल्दी ही कोरोना चाइना से ,
चाइना छोड़के भागने वाला।।
कितनों के सर पर पट्टी,
दर्द से सब तड़प रहा है।।
सुनसान वुहान शहर में,
कोरोना भूखा भटक रहा है।।
कुछ मरे कुछ तड़प रहे हैं ,
चाइना के सूने रोड पर।।
कुछको बोरिया बिस्तर के संग,
देखा गया एयरपोर्ट पर।।
घायल तड़प रहा करोना,
बोला है इंटरव्यू में।।
अब चाइना में करोना,
खुद लेटा है I C U में।।
Thanks for reading📄
Ashok Kumar✍
हमारी और भी कविताएं हैं पढ़ें ।
कोरोना, दादी माँ, माँ ,चिडैयाँ,
तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
पेड़, मानसून,गौरैया
No comments:
Post a Comment