।। सुना मोदी जी ने क्या कहा।।
घर से निकल कर बाहर ,
रोड पर क्यों खड़े हो ।।
अपनी तस्वीर पर माला ,
चढ़ाने के जिद पर अरे हो।।
खुदभी बचोओ बचाओ सबको,
यही मोदीजी कहना चाहते हैं।।
घर, हॉस्पिटल , या तस्वीर,
आप कहां पर रहना चाहते हैं।।
हाथ में सैनिटाइजर रगड़ो,
खैनी को रगड़ना छोड़ दो।।
हो सके तो अभी कुछ दिन,
खैनी मांग के खाना छोड़ दो।।
यह चाइनीज समान नहीं,
यह वायरस है चाइना का।।
क्या खैनी रगड़ने से दम,
घुट जाएगा कोरोना का।।
खुद को साफ-सफाई रखकर,
करो खत्म करोना के बीज को।।
कुछ दिन छोड़ दो खाकर,
थूकने-फुकने वाली चीज को।।
Thanks for reading 📄
AshkoKumar✍
घर से निकल कर बाहर ,
रोड पर क्यों खड़े हो ।।
अपनी तस्वीर पर माला ,
चढ़ाने के जिद पर अरे हो।।
खुदभी बचोओ बचाओ सबको,
यही मोदीजी कहना चाहते हैं।।
घर, हॉस्पिटल , या तस्वीर,
आप कहां पर रहना चाहते हैं।।
हाथ में सैनिटाइजर रगड़ो,
खैनी को रगड़ना छोड़ दो।।
हो सके तो अभी कुछ दिन,
खैनी मांग के खाना छोड़ दो।।
यह चाइनीज समान नहीं,
यह वायरस है चाइना का।।
क्या खैनी रगड़ने से दम,
घुट जाएगा कोरोना का।।
खुद को साफ-सफाई रखकर,
करो खत्म करोना के बीज को।।
कुछ दिन छोड़ दो खाकर,
थूकने-फुकने वाली चीज को।।
Thanks for reading 📄
AshkoKumar✍
हमारी और भी कविताएं हैं पढ़ें ।
कोरोना, दादी माँ, माँ ,चिडैयाँ,
तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
पेड़, मानसून,गौरैया
कोरोना, दादी माँ, माँ ,चिडैयाँ,
तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
पेड़, मानसून,गौरैया
No comments:
Post a Comment