एक और समाचार आया ।
निजी हस्पताल से ।।
जिसे डर भी नहीं लगता है ।
भूत और बेताल से ।।
जहाँ मरे हुए पेसेन्ट को ।.
जिन्दा बता रहा है ।।
20 -20 दिन तक ।
वैन्टिलेटर पर सुला कर ।
पैसा कमा रहा है ।।
पेसेन्ट के घर वाले पूछते है ।
पेसेन्ट को कब होश आएगा ।।
डॉक्टर कहता है 48 घंटा तक ।
कुछ कह नहीं सकते ।।
जब 48 घंटा बाद पूछता है ।
परिवार वाला
तो डॉक्टर कहता है ।
Sorry,
अब हम कुछ कर नहीं सकते ।।
परिवार वाला कहता है ।
कुछ क्यों नहीं कर सकते ।।
इतनी बड़ी बिलडिंग ।
किस लिए बनाया है ।।.
ये तो आप सबको पता है ।
की मुर्दे को वैन्टिलेटर पर सुलाया है ।।
मुर्दे को वैन्टीलेटर पर सुलाया है ।।
डॉक्टर दिवस को समर्पित
Thanks
for reading.
📝
Ashok kumar
Nyccccc
ReplyDelete