न भूलेगे न माफ करेंगे
न भूलेगे न माफ करेंगे
हमला का बदला लेगें।
धोखा देने वाले को
घुस के घर मे मारेंगे।
तेरा जैसा कायर ही
छुप के वार करता है।
वीर है हम हिंदुस्तान के
हर वार सिने पे लेता है
इन्हें भी पढ़िये :-
शहीदों के बलिदान को
देश भुल नहीं सकता।
दुश्मन के सौ सिर काट कर भी
उन वीरों का कर्ज़ चुका नहीं सकता।
कटोरा ले हाथ में
देश देश मांगने वाले की ।
औक़ात ही क्या हिंद के
शेरों से आखं मिलने की।
हिंद के शेरों से आखं मिलने की।
Thanks for reading 📝
Niranjan
हिंद के शेरों से आखं मिलने की।
हिंद के शेरों से आखं मिलने की।
Niranjan
यह पोस्ट यही पर खत्म होता है. यह कविता
आपको कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर
बताए और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया
पर शेयर करना ना भूले 🙂
अपना बहमूल्य समय लिए देने के धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment