मोदी
मोदी के
साथ है देश
खड़ा ।
आगे चलता
है मोदी ,
है पीछे सारा
विपक्ष पड़ा ।
इन्हें भी पढ़िये :-
- जंग चाहिए या शान्ति ।
- ।। अपने देश से ऐसे प्यार करो
- लाएं हैं गुजरात से मोदी निकाल के
मोदी ने बदला देश के,
राजनीति
परिवेश को ।
पहली बार
ऐसा नेता ,
मिला है
भारत देश को
।
कोई भी
नहीं ठहर पाता
,
है मोदी
के समक्ष अभी
।
मोदी का
निंदा सारा दिन
,
करते है
विपक्ष सभी ।
आजादी के 70 साल
से ,
सारा देश जान
रहा है ।
खाया लूट
के खुद हिसाब,
मोदी से माँग रहा है
।
इन्हें भी पढ़िये :-
पाँच साल
से देश में
,
विकास कार्य चल
रहा है।
मोदी का
निंदा करके विपक्ष
का ,
पाँच वाँ
साल निकल रहा
है ।
मोदी का
नाम कुछ लोगों
को ,
अब ऐसे सता
रहा है।
करे बात किसी का मुख पर,
नाम मोदी का आ
रहा है।
अरे मोदी
से नफरत करोगे
तो,
मोदी तम्हारे
दिमाग में रहेगा।
और मोदी
से प्यार करोगे
तो ,
मोदी तुम्हारे
दिल में रहेगा
।
Thanks for
reading 📝
Ashok Kumar ✍.
यह पोस्ट यही पर खत्म होता है. यह कविता
आपको कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर
बताए और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया
पर शेयर करना ना भूले 🙂
अपना बहमूल्य समय लिए देने के धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment