देश हित
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
।। अपने देश से ऐसे प्यार करो ।।
हमारे देश के चारो ओर से ।
सेना रक्षा करती रहे ।।
मैं पीछे रहूँ कोई बात नहीं ।
मेरा देश आगे बढ़ता रहे ।।
इन्हें भी पढ़िये :-
इन्हें भी पढ़िये :-
हमारे देश में हर जगह ।
बड़े-बड़े उद्योग लगता रहे ।।
रहूँ बेरोजगार मैं कोई बात ।
सभी लोग तरक्की करता रहे ।।
हमारे देश में आकाश को छूती ।
इमारतें हर जगह बनता रहे ।।
मैं बेघर रहूँ कोई बात नहीं ।
मेरे देश में नए शहर बसता रहे ।।
हम सभी भारतवासी का ।
जाने कब सोच बड़ा होंगे ।।
जहाँ ठहरा होगा देश अपना ।
वहीं पर खड़े तो हम होंगे ।।
वहीं पर खड़े तो हम होंगे ।।
जय हिंन्द🇮🇳
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar
यह पोस्ट यही पर खत्म होता है. यह कविता
आपको कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर
बताए और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया
पर शेयर करना ना भूले 🙂
अपना बहमूल्य समय लिए देने के धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment