छूट दे दिया हमने पूरी,
अच्छा किया मोदी बोल
दिया।
बरसों से जो बंधा था,
सेना का हाथ खोल दिया।
चुन चुन के अब मारो सबको,
मिला मौका किसी को छोड़ना मत।
जिस ने उड़ाया जवानों का बस,
तुम एक के बदले मारो 10
फिर ना
सोचे कोई ऐसा करना,
बदल दो उसके इरादों
को।
अब उड़ा दो चिथड़ा-चिथड़ा
तुम भी,
देश के गद्दारों का।
रात में मारो दिल में मारो,
अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है।
अब न कोई निंदा आलोचना,.
पूरा देश तुम्हारे साथ में हैं।
जय हिंद
Thanks for
reading📝
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment