।। पानी और इंसान।।
हम इंसानों की जिंदगी,
देखो कितना अजीब है।
सब कुछ पाकर भी आज,
हम सब कितना गरीब है।
आज जिसको भी देखो,
ऊपर से भला चंगा
है।
मगर प्राकृतिक के
आगे,
आज सभी भीख मांगा
है।
जरूरत पर पानी ना मिले तो,
इंसान पानी के बिना मर जाता है।
जरूरत से ज्यादा पानी मिले तो,
पानी ही कीचड़ बन जाता है।
पानी अगर सूख जाए
तो,
पानी बिना पौधा जल
जाता है।
अगर पानी जमा रहे
तो,
पौधा पानी में गल
जाता है।
Thanks for reading 📝
Ashok
Kumar ✍
No comments:
Post a Comment