।। चौका छक्का किस काम का ।।
रोहित मार के चौका छक्का,
जीता रहा था सभी मैच को।
हार गया सेमी फाइनल मैच,
जब छोड़ा नहीं कोई कैच
को।
इन्हें भी पढ़िये :-
- क्यों नहीं आती मेरे घर
- दिल करता है मेरा मैं
- ।।ममता का छमता उड़ गया।।
- लकड़ी चोर मुर्दा
- आज वर्षो बाद फिर ।शहर में दंगा भरका है ।
क्या हो गया इंडियन
टीम को,
ये देख कर बोला गांगुली
।
जब जल्दी ही जल्दी
में,
आउट हो गया विराट कोहली।
निराशा दिखने लगा मैच में,
जडेजा का जब कैच गया।
लगने लगा तभी से ही की,
हाथ से आज का मैच गया।
उम्मीद लगाए बैठा था सब,
उम्मीद लगाए बैठा था सब,
सारे ही एक एक सॉट
पे।
वो भी उम्मीद खत्म
हो गया,
धोनी के कैच आउट पे
।
वर्ल्ड कप जीतने गया था,
टीम इंडिया हार झेल रहे
हैं।
हार के सेमी फाइनल मैच,
बैठ के फाइनल देख रहे हैं।
बैठ के फाइनल देख रहे हैं।
Thanks for
reading📝
Ashok
Kumar ✍
No comments:
Post a Comment