।। होली के दिन ये हाल करोना का।।
कल होली के दीन कोरोना।
छुपा रहा हॉस्पिटल में ।।
लोगों ने रंग गुलाल लेकर।
उसे ढूंढता रहा कैपिटल में।।
कई जगह लोगों के संग।
कोरोना भी होली मनाया।।
तभी तो कहीं से किसी को ।
ग्रस्त का खबर नहीं आया।।
कुछ राज्यों से खबर मिला है।
कोरोना के रोने धोने का ।।
लोगों ने इतना गुलाल उड़ाया ।
की दम घुट गया कोरोने का ।।
छुपते बचते देखा रंग से।
कोरोना को कई स्थान में।।
मास्क लगाकर घूमते देखा है।
केरल और राजस्थान में।।
कई राज्यों में कोरोना पर।
लोगों ने ऐसा रंग डाला है ।।
सुना है भारत छोड़ के अब।
सब भागने ही वाला है।।
Thanks for reading 📝
Ashko Kumar ✍
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
कल होली के दीन कोरोना।
छुपा रहा हॉस्पिटल में ।।
लोगों ने रंग गुलाल लेकर।
उसे ढूंढता रहा कैपिटल में।।
कई जगह लोगों के संग।
कोरोना भी होली मनाया।।
तभी तो कहीं से किसी को ।
ग्रस्त का खबर नहीं आया।।
कुछ राज्यों से खबर मिला है।
कोरोना के रोने धोने का ।।
लोगों ने इतना गुलाल उड़ाया ।
की दम घुट गया कोरोने का ।।
छुपते बचते देखा रंग से।
कोरोना को कई स्थान में।।
मास्क लगाकर घूमते देखा है।
केरल और राजस्थान में।।
कई राज्यों में कोरोना पर।
लोगों ने ऐसा रंग डाला है ।।
सुना है भारत छोड़ के अब।
सब भागने ही वाला है।।
Thanks for reading 📝
Ashko Kumar ✍
SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS
No comments:
Post a Comment