Breaking

Tuesday, March 10, 2020

।। पकड़े गए जिंदा कोरोना वायरस इंटरव्यू ।।


।। पकड़े गए जिंदा कोरोना वायरस इंटरव्यू ।।













वायरस से पहला सवाल,
आपका जन्म स्थान,
उत्तर= चाइना

आपसे दूसरा सवाल,
आपका माता पिता का नाम,
उत्तर= चाइना 

आपसे तीसरा सवाल,
का बचपन कहां बीता,
उत्तर= चाइना के जैविक लैब में

आपसे चौथा सवाल,
लाइव से बाहर आप खुद आएगा लाया गया,
उत्तर= मैं मौके की तलाश में था

आपसे पांचवां सवाल,
बड़े होकर आप क्या बनना चाहते थे,
उत्तर= मेरे माता पिता ने मुझे बड़ा होने नहीं दिया

आपसे छठा सवाल
चाइना आप का जन्मदाता यानी माता-पिता है
तो इस नाते आपका कुछ फर्ज बनता है,
उत्तर= वो फर्ज मैं निभा रहा हूं
पूरे चाइना में हम प्रगति पर हैं

आप से सातवां सवाल,
चाइना के विकास के लिए आप क्या कर रहे हैं
उत्तर= चाइना के प्रगति हम रुकने नहीं देंगे
देखो हमारे आने से 9 दिनों में हजारों बिस्तर वाला
हॉस्पिटल बना है
जबकि हॉस्पिटल बनने में सालों लगते थे

आपसे आठवां सवाल,
आपको पता है चाइना दुनिया में सबसे ज्यादा 
जनसंख्या वाला देश है
तो इस दिशा में आप क्या कर रहे हैं,
उत्तर= जब से मैं आया हूं तब से जनसंख्या नियंत्रण में है
ज यहां तक कि मेरी उपस्थिति में जनसंख्या कम हुआ है
और जब तक मैं हूं कम होता रहेगा,

आपसे नौवां सवाल
चाइना हथियार के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं
इस पर आप क्या कहना चाहेंगे,
उत्तर= हथियार तो चाइना के पास बहुत है
पर सभी लंबी दूरी तक मार करने वाला है
1000 किलोमीटर तक,
2000 किलोमीटर तक,
3000 किलोमीटर तक,.
5000 किलोमीटर तक,
7000 किलोमीटर तक,
10000 किलोमीटर तक,
मतलब यह है कि
चाइना के पास कम दूरी मार करने वाला
कोई हथियार नहीं है,
जैसे कि मुझे मारने के लिए
चाइना के पास कोई हथियार नहीं है
मगर अब 
कम दूरी मार करने वाला हथियार बनाया जा रहा है।
यह था जिंदा पकड़ा गया करोना वायरस से हूं इंटरव्यू।
         
         Thanks for reading 📄
                    Ashok Kumar ✍
हमारी और भी कविताएं हैं पढ़ें ।
      कोरोनादादी माँ, माँ ,चिडैयाँ, 
      तितली , देश भक्ति,पर्यावरण,
      दादाजी, विद्यार्थी, जल,हास्य व्यंग
      पेड़, मानसून,गौरैया।  

No comments:

Post a Comment