।। आम
का ऋतु।।
ए चिड़िया क्यों शोर मचाए,
इन्हें भी पढ़िये :-
ए चिड़िया क्यों शोर मचाए,
इस डाली उस डाली।
अभी आम कच्च है,
उसपे आ जाने दो लाली।
कभी इधर कभी उधर,
काहे भाग रही है।
अभी हरा है आम पर क्यों।
चोंच मार रही है ।
कुछ
दिन और ठहर ले,
मैं भी इंतजार कर लूंगी।
खा खा कर तुम गिराना,
मैं भी आम चख लूंगी।
देख अकेली मत आना,
लाना अपने बच्चे साथ में।
वो भी चह चा एगी,
आम खाएंगे उसके साथ में
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar ✍
No comments:
Post a Comment