।। 18 क्या कहा 19 से ।।
ऐ दो हजार 18 ,
तुम
क्यों भाग रहा है।
मेरे
पीछे देखो 19,
कैसे
झांक रहा है।
हमसे भी बहुत ज्यादा,
19 काम करवाएगा।
अपना भारत देश को,
और आगे ले जाएगा।
नई नई सड़के बनेंगे,
नई टेक्नोलॉजी आएगा।
नई नई
खोज होगा इसमें,
देशवासी
हाथ बटाए गा।
नए-नए उद्योग लगेंगे,
उसमें मजदूर लगाएगा।
अपना भारत देश में,
बेरोजगारी कम कर आएगा।
वो दिन दूर नहीं जब हम,
मंगल पर हम रहेंगे ।
धरती की बात पुरानी होगी,
अंतरिक्ष में सैर करेंगे ।
ऐ19 मैं जा रहा हूं ,
बहुत काम रह गया अधूरा ।
उसे कर देना तुम पूरा ।
ऐ
19 मैं तो जा रहा हूं
आज के बाद मैं 18 प्राचीन हो जाऊंगा,
लोग मुझे घटना से जोड़कर याद करेगा,
आज के बाद तुम विश्व के प्राणि का ख्याम
रखना ,
क्योंकि तुम समय के साथ चल सकता है ,
और प्राणी इतना सामर्थ बान नहीं है
की समय के साथ चल सके ,
सर 18,
मैं भी दुनिया में पहली बार आ रहा हूं
,
मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए ,
मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं
की तुम्हारा कॉल अपराध, और आपदा,मुक्त
हो 19 ।
अच्छा
बाय 19,
अच्छा बाय सर 18 बाय ,
आपको सब याद करेगा सर 18 ।
Thanks
for reading 📝
Ashok Kumar ✍
यह पोस्ट यही पर खत्म होता है. यह कविता
आपको कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर
बताए और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया
पर शेयर करना और फॉलो ना भूले 🙂
अपना बहमूल्य समय देने के धन्यवाद।
आपको कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर
बताए और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया
पर शेयर करना और फॉलो ना भूले 🙂
अपना बहमूल्य समय देने के धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment