।। हम फौजी इस देश के ।।
हम
फौजी हैं देश के,
सरहद पर तैयार हैं
जंग से नहीं हम डरते,
हमे जंग का इंतजार है।
दे दुश्मन कोई चुनौती,
देश पर मरने को तैयार हैं ।
हिंदुस्तान की मिट्टी
और,
तिरंगा के हम शान हैं।
दुश्मन
के लिए हम सब,
गोला
बारूद के तूफान हैं।
दे दुश्मन कोई चुनौती,
देश पर मरने को तैयार हैं ।
दुश्मन की राहों से हम
ना हटे
वो हम चट्टान हैं
साहिल
के लिए लहर हैं
सीमा
के लिए तूफान है
दे दुश्मन कोई चुनौती,
हम फौजी हैं देश
के,
सरहद पर तैयार हैं ।
दे दुश्मन
कोई चुनौती,
देश पर मरने
को तैयार हैं ।
दे दुश्मन कोई चुनौती,
देश पर मरने को तैयार हैं ।
Thanks for reading 📝
Ashok K umar ✍
No comments:
Post a Comment