।। लाएं हैं गुजरात
से मोदी निकाल के ।।
हम
लाएं हैं गुजरात से मोदी निकाल के
इस मोदी को रखना है, हम सब संभाल के
मोदी का काम करने का ,
अलग है तरीका ।
संकल्प राजनीति,
अटल जी से है सीखा।
यही है रखवाला इस भारत विशाल के,
इस
मोदी को रखना है ,हम सब संभाल के।
हम लाए हैं गुजरात से मोदी निकाल के,
इस मोदी को रखना है ,हम सब संभाल के।
देखो कहीं धोखे से,
न इस को हरा जाए।
फिर से वही पुरानी,
पार्टी
ना आजाए।
चुनाव में मतदान करना देखभाल के,
इस मोदी को रखना है, हम सब संभाल के।
हम लाए हैं गुजरात से मोदी निकाल के,
इस मोदी को रखना है ,हम सब संभाल के।
इन्हें भी पढ़िये :-
मोदी का देश दुनिया में,
प्रभाव बढ़ा है।
बना कई गठबंधन,
कोई ना ठहरा है।
भारत आगे
बढ़ रहा है इसके काम से
इस मोदी को रखना है हम सब संभाल के।
हम लाए हैं गुजरात से मोदी निकाल के,
इस मोदी को रखना है हम सब संभाल के।
मोदी पर कितने लोगों ने ,
आरोप लगाया।
फिर भी मोदी को पथ से,
हटा नहीं पाया।
रखता हर काम में खुद को खंगाल के,
इस मोदी को रखना है हम सब संभाल के।
हम लाए हैं गुजरात से मोदी निकाल के,
इस मोदी को रखना है हम सब संभाल के।
मोदी ने काम देश में ,
बड़ा बड़ा किया है।
भारत को अभी लाके
खड़ा वहां क्या है
जहां सुनता है दुनिया भारत के बात को,
इस मोदी को रखना है हम सब संभाल के।
हम लाए हैं गुजरात से मोदी निकाल के,
इस मोदी को रखना है हम सब संभाल के।
हम सब संभाल
के।
Thanks for reading📝
Ashok
Kumar✍
यह पोस्ट यही पर खत्म होता है. यह कविता
आपको कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर
बताए और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया
पर शेयर करना ना भूले 🙂
अपना बहमूल्य समय लिए देने के धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment