।। जिसको हम हिंदुस्तान कहते हैं ।।
और मरने को शान
कहते हैं।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते हैं ।।
इन्हें भी पढ़िये :-
निशाने पर शत्रु को हम
दिल मैं वतन को रखते
हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते है ।।
हमउस माटी में जन्मे हैं
जहां देश
भक्ति लहू में बहते हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान कहते हैं ।।
गोली की बात हम
नहीं किसी
से करते हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते हैं ।।
अकड़ हमें दिखाएं
कोई
फिर नहीं किसी को छोड़ते हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते हैं ।।
तभी जग में है नाम हमारा
सद्भावना से हम रहते हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते हैं ।।
Thanks for reading📝
Ashok Kumar ✍
यह पोस्ट यही पर खत्म होता है. यह गीत
आपको कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर
बताए और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया
पर शेयर करना ना भूले 🙂
अपना बहमूल्य समय लिए देने के धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment