।। जिसको हम हिंदुस्तान कहते हैं ।।
।। जिसको हम हिंदुस्तान कहते हैं ।।
और मरने को शान
कहते हैं।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते हैं ।।
इन्हें भी पढ़िये :-
निशाने पर शत्रु को हम
दिल मैं वतन को रखते
हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते है ।।
हमउस माटी में जन्मे हैं
जहां देश
भक्ति लहू में बहते हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान कहते हैं ।।
गोली की बात हम
नहीं किसी
से करते हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते हैं ।।
अकड़ हमें दिखाएं
कोई
फिर नहीं किसी को छोड़ते हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते हैं ।।
तभी जग में है नाम हमारा
सद्भावना से हम रहते हैं ।
यही है वो मिट्टी जिसको
हम हिंदुस्तान
कहते हैं ।।
Thanks for reading📝
Ashok Kumar ✍
यह पोस्ट यही पर खत्म होता है. यह गीत
आपको कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर
बताए और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया
पर शेयर करना ना भूले 🙂
अपना बहमूल्य समय लिए देने के धन्यवाद।
Post a Comment