Breaking

Saturday, December 8, 2018

।। कितनी अच्छी मां है तुम ।।


।। कितनी अच्छी मां है तुम ।।








  तिनका तिनका लाके तुम,
  घोसला बुन रही है ।
  कितनी अच्छी मां है तुम,
  अपने बच्चों को सुन रही है ।

       धूप से हमें बचाना मां,
       बारिश की बूंद ना आए ।
       और गर्मी के मौसम में,
       हवा छन के आए जाए ।
  आंधी और तूफान में,
  न डर हो उड़ने गिरने का ।
  बड़ा मजा आएगा मां,
  हमको इस घर में रहने का।

       एक झूला भी बना देना मां ,
       कभी झूल लिया करेंगे ।
       सर्दी के मौसम में बैठ के,
       उस पर धूप भी लिया करेंगे ।

   Thanks  for reading 📝
                  Ashok Kumar

No comments:

Post a Comment