।। चिड़िया चिड़िया रंग बिरंगी ।।
चिड़िया चिड़िया रंग बिरंगी,
सभी के रंग एक जैसी है ।
सभी अपने सखियों के सांग,
एक ही डाल पर बैठी है।
सर्दी के मौसम देखो,
सब को इतना सताया है।
सभी अपने पर को फुला के,
खुद को दूसरे में सटाया है ।
इन्हें भी पढ़िये :-
- छोटी
चिरैयाँ कहाँ गई थी
- क्यों
कहें बेटी को बेटा
।
- जिसके साथ बचपन में खेला था , वो
भी अब गैर सा
लगता है ।
- मेरे
पूरे शरीर पर
- रंग बिरंगी काली पीली, मछ्ली पानी में तैर रही है ।
आधी है आंख लगाए इधर,
आधी उधर लगाए बैठी है।
जिधर से सूरज निकलेगा,
उधर ही सब उड़ जाती है।
अपनी रंग बिरंगी पर से,
पर्यावरण सजाया है।
पेड़ के सूखी डाली को भी,
देखो सब कैसे सजाया है।
Thanks for
reading 📝
Ashok
Kumar ✍
No comments:
Post a Comment