।। दिल्ली का
कलेजा ठंडा हुआ।।
आखिर मानसून लगा दिया,
दिल्ली को भी बूंद का टीका।
कहीं पर तेज झमा झम वर्षा ,
कहीं गरज के साथ दिया छीटा।
बिजली
की चमक तेज हवा,
तेज
गरज के साथ बौछार भी।
तपती
दिल्ली की धरती का,
अब
उतर गया बुखार भी।
:इन्हें भी पढ़िये -
- क्यों नहीं आती मेरे घर
- दिल करता है मेरा मैं
- माँ तू भगवान के हाथों की
- लकड़ी चोर मुर्दा
- आज वर्षो बाद फिर ।शहर में दंगा भरका है ।।
अब जाकर दिल्ली का भी,
कलेजा ठंडा हो
गया ।
अब गर्मी का दुकान
बंद,
धंधा भी मंदा
हो गया।
लोग घर से बाहर और छत पर,
बारिश
में खूब नहाया।
कहने
लगा सभी अब,
दिल्ली
में भी मानसून आया।
दिल्ली
में भी मानसून आया।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar✍
No comments:
Post a Comment