।। चंद्रयान नहीं अभी जलयान चाहिए।।
चंद्रयान नही घरती पर ,
अभी जलयान चाहिए।
जो बचा सके लोगों को,
ऐसा अभियान चाहिए।
धरती
पर लोग डूब रहा,
गांव
बहरा पानी के तेज में।
और हम
सब चंद्रमा पर,
जा
रहे पानी के खोज में।
ये भी पढें :-
भूखे खाना पानी के लिए,
भटक रहे है
गांव वालों ।
आधी धरती डूबी है पानी में
अभी धरती का पानी संभालो।
भूखे
तक खाना पचाने सके,
रॉकेट
चांद पर भेज रहे हैं।
धरती
पर पानी संभलता नहीं,
हम
पानी चांद पर खोज रहे हैं।
Thanks for reading 📝
Ashok Kumar ✍
FIND ALL THE ZEROES OF QUDRATIC POLYNOMIAL
FIND ALL THE ZEROES OF QUDRATIC POLYNOMIAL
No comments:
Post a Comment